क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में सरस्वती जयंती और महासंत श्रीरामदास चौबे बाबा के अवतरण दिवस के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विविध धार्मिक आयोजन होंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल सोनी और सचिव सतीश दुबे लाला ने बताया कि बसंत पंचमी पर र 23 जनवरी को सुबह हवन होगा। दोपहर 1 बजेजनेऊ संस्कार कराया जाएगा। दोपहर में महिला मंडलों द्वारा रामायण मंडल द्वारा रामायण पाठ भजन एवं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हेागा। शाम छह बजे भंडारे के बाद रात आठ बजे से विद्यार्थी रामायण मंडल रामायण पाठ और भजन करेगा। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026