क्षेत्रीय
20-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ की पहल पर इंडिगो एयरलाइन्स कम्पनी की ओर से छिंदवाड़ा में साक्षात्कार लिए जाएंगे। 22 जनवरी गुरुवार को राजीव भवन में देश की अग्रणी एयरलाइन्स ऑफिसर एयरपोर्ट ऑपरेशन्स एवं कस्टमर सर्विसेज(टर्मिनल एवं रैंप), सिक्योरिटी ऑफिसर एवं केबिन क्रू के लिए युवाओं का इंटरव्यू लेगी। 22 जनवरी को प्रथम चरण में अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पंजीयन कर ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण का साक्षात्कार 23 जनवरी को राजीव भवन में ऑफलाइन लिया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026