क्षेत्रीय
20-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गुलाबी गैंग ने शहर में गली-गली शराब बिक्री होने का आरोप लगाते हुए शराब माफियाओं पर एक्शन की मांग की है। इसे लेकर एक निजी होटल में सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में गली-गली में अवैध शराब बिक रही है। शराब माफियाओं को शासन-प्रशासन ने खुला संरक्षण दिया हुआ है। जिससे शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि इसका विरोध करने पर हमारी महिलाओं के साथ गंदी गाली गलौच और मारपीट की जा रही है। गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि शराब माफिया मुझ पर भी जानलेवा हमला कर रहे है। पिछले दिन भी ऐसा ही हुआ था लेकिन चौरई गुलाबी गैंग कमाण्डर ने सामने आकर माफियाओं का यह प्रहार अपने ऊपर ले लिया। पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि शराब माफिया चाहे मुझे गोली मार दे मैं अवैध शराब बिक्री को लेकर आंदोलन जारी रखूंगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कुचिया और अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि शहर के बीचो-बीच मानसरोवर काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, अलका टॉकिज, पदम कॉम्पलेक्स, राजपाल चौक, इमलीखेड़ा, परतला में कंपोजिट शराब दुकान को तत्काल बंद किया जावें। इधर दुकानदार बोले हफ्ता मांग रही है गुलाबी गैंग गुलाबी गैंग के खिलाफ मंगलवार को जनसुनवाई में मानसरोवर कॉम्पलेक्स, फव्वारा चौक, इमलीखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों से कुछ दुकानदार पहुुंचे जिन्होंने गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा पर गुंडागर्दी , गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया। खुद को डेली नीड्स का व्यापारी बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दुकाने स्थानीय मानसरोवर कॉम्पलेक्स, बस स्टैंड, फव्वारा चौक, परतला, इमलीखेड़ा और पदम कॉम्पलेक्स में है। छिंदवाड़ा में इनके द्वारा वर्षो से डेली नीड्स का काम किया जा रहा है। जहां पर गुलाबी गैंग कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा अपनी गैंग की महिलाओं के साथ अनावश्यक पैसों की मांग करती है और कहती है कि यदि दुकान संचालित करना है तो प्रतिमाह १० से १५ हजार रूपए देने होंगे नहीं तो दुकान नहीं लगा सकते। विरोध करने पर दुकानों में तोडफ़ोड़ की जाती है। इससे आर्थिक नुकसान होता है। डेली नीड्स व्यापारियों ने गुलाबी गैंग कमाण्डर पर उचित कार्रवाई करने की मांग शासन और प्रशासन से की है। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026