- लापरवाही पर उठे सवाल नोएडा (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर के हाईटेक शहर नोएडा से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-96 के पास निर्माणाधीन सड़क पर बने गहरे गड्ढे में गिरी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार को करीब 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में कार सवार इंजीनियर की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि घटना के कई घंटों तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा घने कोहरे या अंधेरे के कारण हुआ। निर्माणाधीन सड़क पर न तो पर्याप्त बैरिकेडिंग की गई थी और न ही किसी तरह के चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। इसी लापरवाही के चलते इंजीनियर की कार सीधे सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद कार पूरी तरह कीचड़ और मलबे में समा गई, जिससे काफी समय तक उसका पता नहीं चल सका। इंजीनियर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। जांच के दौरान जब गड्ढे के भीतर गाड़ी का कुछ हिस्सा दिखाई दिया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस, प्रशासन और बचाव दल की टीमों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन और अन्य भारी मशीनों की मदद से लगभग तीन दिन बाद कार को बाहर निकाला जा सका।