क्षेत्रीय
20-Jan-2026


कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की बैठक छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहतर बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं निर्धारित लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाले और लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी इस बैठक में थमाया गया। कलेक्टर हरेंद्र नारायन द्वारा मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत एएनसी पंजीयन की विकासखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विकासखंडों में वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप साप्ताहिक अनुपातिक प्रगति की समीक्षा सीएमएचओ की उपस्थिति में समस्त बीएमओ के साथ की जाए। जिन विकासखंडों में कम उपलब्धि पाई जाएगी, वहां संबंधित सीएचओ, एएनएम एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जुन्नारदेव बीपीएम को फटकार विकासखंड जुन्नारदेव में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अधिकांश सूचकांकों में निम्न प्रदर्शन एवं कार्य के प्रति उदासीनता पाए जाने पर बीपीएम जुन्नारदेव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। विगत समीक्षा बैठक में एनआरसी में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान जिन विकासखंडों के एनआरसी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं पाई गई, वहां संबंधित बीएमओ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। झोलाछाप न करें सर्पदंश का उपचार क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरण सुनिश्चित करें। समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया कि मैदानी क्षेत्रों में एएनएम के माध्यम से एंटी-स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश मरीजों का उपचार झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा न हो, इसके प्रति जनजागरूकता प्रदान की जाए। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया, आरबीएसके, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, पोषण पुनर्वास केंद्र, एसएनसीयू, एनसीडी कार्यक्रम सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिन विकासखंडों में उपलब्धि कम पाई गई उन्हें कार्य सुधार करते हुए आगामी बैठक तक लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। ये रहे मौजूद समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, सीएमएचओ डॉ. नरेश गोन्नाडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ब्रजेश कुमार शिवहरे, सिविल सर्जन डॉ. सुशील दुबे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पारानी सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अर्चना कैथवास, एसएनसीयू नोडल अधिकारी डॉ. अंशु लंबा, जिला मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सोमकुवर सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, विकासखंडों से खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त सीडीपीओ उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026