मलाई को तैरकर ऊपर आने का यही पावन समय हैः शैलदीदी ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ हरिद्वार (ईएमएस)। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित शताब्दी समारोह के अंतर्गत मंगलवार का दिन मानो साधना, सेवा और संकल्प की त्रिवेणी में गान का अवसर बन गया। देश-विदेश से पधारे हजारों साधकों, स्वयंसेवकों और गाय=ी परिजनों की उपस्थिति से सम्पूर्ण वातावरण श्र)ा, उत्साह और दिव्य ऊर्जा से आलोकित हो उठा। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री, स्नेहसलिला शैलदीदी ने कहा कि यह समय मलाई को तैरकर ऊपर आने का पावन अवसर है। जीवन में आने वाले संघर्ष हमें तोड़ने नहीं, बल्कि निखारने आते हैं। यही वे क्षण होते हैं, जब मनुष्य अपने भीतर छिपी श्रेष्ठता को पहचान पाता है। उन्होंने युगऋषि के सू= को स्मरण कराते हुए कहा कि अपनी रोटी मिल-बाँटकर खाइए, क्योंकि यही भावना समाज में समरसता, करुणा और अपनत्व का दीप प्रज्वलित करती है। दीदी ने कहा कि युगऋषिद्वय के त्याग, तप और संकल्प की परिणति ही आज का विश्वव्यापी गाय=ी परिवार है। उन्होंने हजारों स्वयंसेवकों को अपना परिवार का एक अंग मानते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व, आशा और समाधान की दृष्टि से गाय=ी परिवार की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि जिन भवनों की नींव संस्कार, त्याग और सेवा पर रखी जाती है, वे किसी भी तफूान में डगमगाते नहीं। ऐसा ही एक सजीव, संस्कारवान परिवार है गायत्री परिवार। समारोह में उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए हरि सेवा आश्रम प्रमुख संत स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने आह्वान किया कि “अब अखंड दीप को केवल प्रज्वलित रखने का नहीं, बल्कि उसे ज्वाला में परिवर्तित करने का समय है। एक दीप तुम जलाओ और एक दीप हम जलाएँ, ताकि यह प्रकाश घर-घर, जन-जन तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज कोई साधारण संस्था नहीं, बल्कि चेतना के नवसृजन का तीर्थ है, जहाँ व्यक्ति स्वयं को संस्कारित कर समाज के नव निर्माण का संकल्प लेता है। स्वामी हरिचेतनानंद जी ने इस विराट आयोजन को “गाय=ी महाकुंभ” की संज्ञा देते हुए कहा कि जैसे प्रयागराज का कुंभ जनमानस को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देता है, वैसे ही यह शताब्दी समारोह जीवन की सुप्त चेतना को जाग्रत कर रहा है। उन्होंने “एक आचार्य, एक संकल्प और एक ज्योति” को जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया और विश्वास व्यक्त किया कि यह ज्योति अब ज्वाला बन चुकी है, जो शीघ्र ही समाज को चेतना के आलोक से आलोकित करेगी। समारोह के भावपूर्ण समापन अवसर पर शैलदीदी, स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, शताब्दी समारोह के दलनायक डॉ. चिन्मय पण्ड्या, महिला मण्डल की प्रमुख शफैाली पण्ड्या सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भारत एवं विभिन्न देशों से लौटीं ज्योति कलश यात्रओं का वैदिक मंत्रेच्चारण के साथ पूजन किया। पुष्पवर्षा के मध्य जब ज्योति कलशों की भव्य शोभायात्र निकली, तो लगा मानो युग-चेतना स्वयं जनमानस के बीच प्रवाहित हो रही हो। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 जनवरी 2026