:: गांधी हॉल परिसर में जल सुनवाई के दौरान नागरिकों से किया संवाद; बड़ा गणपति क्षेत्र में निर्माणाधीन सम्पवेल का निरीक्षण :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार शहर की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए जारी संकल्प से समाधान अभियान एवं साप्ताहिक जल सुनवाई का मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने सघन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गांधी हॉल स्थित पानी की टंकी परिसर में आयोजित शिविर में पहुंचकर नागरिकों से सीधा संवाद किया और जलप्रदाय से जुड़ी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अमले को दिए। गांधी हॉल के बाद महापौर और आयुक्त ने स्नेहलतागंज क्षेत्र का दौरा किया। यहाँ नर्मदा पेयजल लाइन में हो रहे लीकेज के संधारण कार्य का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने को कहा, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके। इसके पश्चात टीम बड़ा गणपति क्षेत्र पहुंची, जहाँ नगर निगम वर्कशॉप के पीछे निर्माणाधीन नए सम्पवेल का जायजा लिया गया। :: दो बार भरी जा सकेंगी टंकियां :: निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि इस सम्पवेल के पूर्ण होते ही जिंसी हाट मैदान और सुभाष चौक स्थित पानी की टंकियों को प्रतिदिन दो बार भरा जा सकेगा। इससे संबंधित क्षेत्रों के हजारों रहवासियों को पूर्ण क्षमता और बेहतर दबाव (प्रेशर) के साथ जलप्रदाय सुनिश्चित होगा। महापौर ने स्पष्ट किया कि सफाई, जलप्रदाय और सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करना निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद गजानंद गावडे, सुरेश टाकलकर, जोनल अधिकारी राज ठाकुर सहित जलप्रदाय विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर और कर्मचारी उपस्थित रहे। महापौर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जलप्रदाय में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रकाश/20 जनवरी 2026