राज्य
20-Jan-2026
...


:: सुपर कॉरिडोर क्षेत्र के सतपुड़ा, गिरनार और शिप्रा परिसरों का निगमायुक्त ने किया औचक निरीक्षण; समय-सीमा में काम पूरा करने की हिदायत :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सुपर कॉरिडोर के समीप बांगड़दा क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासीय परिसरों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में सुस्ती और देरी पाए जाने पर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दोटूक शब्दों में कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही या लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त सिंघल ने सतपुड़ा, गिरनार एवं शिप्रा परिसरों में चल रहे ब्लॉक-वार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि केवल आवास निर्माण ही नहीं, बल्कि उसकी गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन करना भी अनिवार्य है। उन्होंने ठेकेदारों को अतिरिक्त लेबर और संसाधन लगाकर कार्य को तत्काल गति देने के आदेश दिए। :: रहवासियों से संवाद और समाधान :: निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने परिसरों में पहले से निवासरत नागरिकों से भी सीधा संवाद किया। रहवासियों ने मूलभूत सुविधाओं और परिसर के रखरखाव से जुड़ी कुछ समस्याएं साझा कीं, जिसके निराकरण के लिए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पॉट पर ही निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पात्र नागरिकों को न केवल छत देना है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण उपलब्ध कराना भी है। प्रकाश/20 जनवरी 2026