राज्य
20-Jan-2026
...


:: पाइप लाइन और लीकेज सुधार कार्यों की ग्राउंड जीरो पर समीक्षा; जल संकट टालने के लिए टैंकरों से सप्लाई जारी :: इंदौर (ईएमएस)। भागीरथपुरा क्षेत्र में जलजनित संक्रमण के बाद स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल मंगलवार सुबह 7 बजे ही मैदान में उतर गए। आयुक्त ने पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जलप्रदाय, सीवरेज लाइन और शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे क्लोरीनीकरण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों और गठित विशेष बीट के सदस्यों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। :: क्लोरीनीकरण और लीकेज पर विशेष फोकस :: निरीक्षण के दौरान आयुक्त सिंघल ने जल प्रदाय केंद्रों पर क्लोरीन प्रक्रिया की पद्धति जांची। उन्होंने निर्देश दिए कि पाइप लाइनों में किसी भी प्रकार का संभावित लीकेज शेष न रहे, इसके लिए प्रेशर टेस्टिंग और निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को स्वच्छ और निर्बाध जलापूर्ति करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर तकनीकी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। :: स्थिति सामान्य, शिकायतों का त्वरित निराकरण :: आयुक्त ने क्षेत्र के रहवासियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने विभागीय अमले को आदेश दिए कि नागरिक शिकायतों का निराकरण तत्काल स्पॉट पर ही किया जाए। वर्तमान में क्षेत्र की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। सावधानी के तौर पर पाइप लाइनों की पूरी सफाई होने तक क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति निरंतर जारी रखी जा रही है। प्रकाश/20 जनवरी 2026