राज्य
20-Jan-2026
...


:: वार्ड 49 में संकल्प से समाधान शिविर; महापौर ने सुनीं क्षेत्रवासियों की समस्याएं :: इंदौर (ईएमएस)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 49 स्थित तिलक नगर (महावीर बाग) में आयोजित संकल्प से समाधान शिविर एवं जल सुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। महापौर ने स्पष्ट किया कि संवाद के माध्यम से ही जनसमस्याओं का स्थायी समाधान संभव है। शिविर में स्थानीय निवासियों ने पानी की किल्लत, दूषित जल की आपूर्ति और जर्जर पाइप लाइनों से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता से रखीं। महापौर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दूषित पानी की समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जहाँ आवश्यक हो, वहाँ पुरानी लाइनों को बदलकर नई नर्मदा पाइप लाइन से जोड़ा जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और पर्याप्त जल मिल सके। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, महापौर प्रतिनिधि विवेक सिंहा सहित झोनल अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। प्रकाश/20 जनवरी 2026