क्षेत्रीय
20-Jan-2026


सहायक आयुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश छिंदवाड़ा (ईएमएस)। आदिवासी विकासखंडों में शिक्षकों के पेंशन, वेतनमान और एरियर्स प्रकरण सबसे ज्यादा पेंडिंग है इस मामले को लेकर पिछले दिनों हर्रई क्षेत्र के शिक्षकों ने आंदोलन किया था जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे के खिलाफ कार्यों में अनदेखी और कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे इस मामले में कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने संज्ञान लेते हुए बीईओ प्रकाश कालंबे को हटाने के निर्देश दिए थे इस प्रकरण के बाद जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दी थी कि शिक्षकों के पेंशन वेतनमान और एरियर्स प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जाए इसी क्रम में सोमवार को सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने हर्रई, बिछुआ, जुन्नारदेव और तामिया विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें महत्वपूर्ण प्रशासनिक और कल्याणकारी प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में जुलाई 2026 तक सेवा निवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर शीघ्र पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं, ताकि सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अर्जित अवकाश, क्रमोन्नति, एरियर्स पर विशेष ध्यान देने के निर्देश समीक्षा के दौरान एमपी टास पोर्टल के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु ओटीआर पंजीयन की प्रगति की भी विकासखंडवार समीक्षा की गई तथा शेष पंजीयन शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। लंबित प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में स्थायी अर्जित अवकाश नगदीकरण, क्रमोन्नति एरियर, समयमान वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य सेवा संबंधी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर विशेष जोर दिया गया। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026