क्षेत्रीय
20-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में क्लस्टर स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन 14 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा आनंद उत्सव के अंतर्गत फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार वीडियो प्रतियोगिता में भी प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। कोई भी इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर 5 फरवरी तक अपनी व्यक्तिगत जानकारी सहित आयोजन से संबंधित फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकता है। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026