राज्य
20-Jan-2026
...


:: कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम की कार्रवाई; पूर्व में भी आरोपी पर दर्ज हो चुका है केस :: इंदौर (ईएमएस)। जिले में अवैध विस्फोटक गतिविधियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम जलोदिया पार में बिना लाइसेंस संचालित एक पटाखा फैक्ट्री को पकड़ा है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर दबिश देकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और निर्माण में प्रयुक्त होने वाले संसाधन जप्त किए। सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर संचालित इस फैक्ट्री से भविष्य में होने वाली बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया है। एसडीएम देपालपुर राकेश मोहन त्रिपाठी और संयुक्त कलेक्टर दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि आरोपी संजय पिता विनोद बिना किसी वैध अनुमति के फैक्ट्री संचालित कर रहा था। निरीक्षण के दौरान मौके पर न तो कोई सुरक्षा उपकरण मिले और न ही अग्नि शमन की व्यवस्था। प्रशासन ने मौके से 12 बोरी सुतली के बंडल, 55 प्लास्टिक ट्रे, सल्फर पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर और भारी मात्रा में खुला बारूद बरामद किया है। टीम ने सभी सामग्री को सील कर पंचनामा तैयार किया है। :: पुराना अपराधी है आरोपी, पहले भी हुई कार्रवाई :: जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि अनावेदक संजय के विरुद्ध पूर्व में भी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। गौरतलब है कि बीते 17 दिसंबर 2025 को भी इसी स्थल पर अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। बार-बार नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। :: छापामार टीम में ये रहे शामिल :: इस बड़ी कार्रवाई में एसडीएम देपालपुर के साथ तहसीलदार बलवीर सिंह राजपूत, एसडीओपी संघमित्र सम्राट और राजस्व व पुलिस विभाग का भारी अमला मौजूद था। अधिकारियों का कहना है कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से विस्फोटक भंडारण या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/20 जनवरी 2026