क्षेत्रीय
20-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गाडरवाड़ा जलाशय का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद पड़े होने के कारण क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। किसानों का कहना है कि जलाशय का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से रबी और खरीफ दोनों फसलों पर संकट गहराता जा रहा है। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांग की कि गाडरवाड़ा जलाशय का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाए, ताकि क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई का लाभ मिल सके। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने दी समझाइश चक्का जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसानों को समझाइश देने का प्रयास किया। किसानों ने कुछ दिन पूर्व भी सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर कलेक्टर में ज्ञापन दिया था। जहां संतुिष्टजनक कार्यवाही नहीं होने पर किसानों ने मंगलवार को चक्का जाम का रास्ता अपनाने ने मजबूर हो गए। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026