परासिया (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को परासिया क्षेत्र के बडकुही नगर में बड़ी कार्रवाई की गई। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुमित चौधरी ने वार्ड क्रमांक 7 स्थित मुनीराज किराना स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस के 13 अवैध सिलेंडर जब्त किए। कार्रवाई के दौरान स्टोर से 11 खाली और 2 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 30 हजार 320 रुपये बताई गई है। अधिकारियों को किराना स्टोर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों के संग्रहण एवं दुरुपयोग की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान सिलेंडर पाए जाने पर किराना स्टोर संचालक मुनीराज इंदौरकर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी मुनीराज इंदौरकर पूर्व में नगर परिषद बडकुही के अध्यक्ष रह चुके हैं। जिससे इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026