क्षेत्रीय
20-Jan-2026


वार्ड वासी परेशान, पीने योग्य भी नहीं आ रहा पानी छिंदवाड़ा (ईएमएस)। इंदौर में दुषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद भी छिंदवाड़ा नगर निगम गंभीर नहीं हो पाया है। भले ही नगर निगम वार्डों में स्वच्छ पेयजल सप्लाई के दांवे कर रहा हो लेकिन यह दांवे केवल कागजों में ही नजर आ रहे है। जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। हालात ऐसे है कि अब भी शहर के कई वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। वार्ड वासियों का कहना है कि दो तीन दिन पानी ठीक आने के बाद अब फिर से हालात ऐसे ही हो गए है। नलों में पीने योग्य पानी भी नहीं आ रहा है। मंगलवार को कॉपरेटिव बैंक कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई की गई है। वार्ड वासियों का कहना है कि दो दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है। मंगलवार को मटमैला पानी आया है। जोकि पीने योग्य भी नहीं है। हालांकि इस संबंध में वार्ड वासियों द्वारा नगर निगम से शिकायत की गई है। पाउडर युक्त आ रहा पानी वार्ड वासियों का कहना है कि नलों में पाउडर युक्त पानी आ रहा है। जोकि पीने योग्य नहीं लग रहा है। ऊंटखाना, सागरपेशा सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से पाउडर युक्त पानी आ रहा है। जोकि पीने योग्य नहीं लग रहा है। क्षेत्र वासियों ने बताया है कि नलों में सफेद पानी आता है। बाल्टी पर भरने के बाद धीरे धीरे यह पाउडर नीचे तली पर बैठता है। बाल्टी खाली करने पर तली पर पाउडर की एक मोटी तली दिखाई देती है। ऐसे पानी पीने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ईएमएस/मोहने/ 20 जनवरी 2026