कोरबा (ईएमएस) समाज के लोगों को जागरूक करना, सामाजिक समस्यायों का समाधान करना, समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और समाज के लोगों का हर संभव सहयोग करना ही सामाजिक व्यवस्था है। उक्त कथन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज के सामाजिक भवन में क्षत्रिय राठौर समाज के प्रदेश स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि व्यक्त किया। डॉ. महंत ने आगे कहा की समाज की एकता ही समाज को उन्नति और समृद्धि की ओर लेकर जाती है। कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में क्षत्रिय राठौर समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि कोरबा संसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में सामाजिक पदाधिकारियों की भूमिका कई पहलुओं पर आधारित होती है जो सामाजिक दायित्व और नैतिक कर्तव्यों से जुडी होती है। समाज को सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। सांसद श्रीमती महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में क्षत्रिय राठौर समाज और भी प्रगति, उन्नति करे। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने वीर दुर्गादास राठौर के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश राठौर, हरीश परसाई, मनोज चौहान, क्षत्रिय राठौर समाज के जिलाद्धयक्ष संतोष राठौर, सनत राठौर, केदार राठौर, नव निर्वाचित प्रदेश अद्धयक्ष पवन राठौर, राजेंद्र राठौर, गोवर्धन राठौर, महिला प्रदेश अद्धयक्ष ममता राठौर, ओंकार राठौर, हेमंत राठौर, रामनारायण राठौर, माधव राठौर, दिनेश राठौर, राजेंद्र राठौर, नरेन्द्र राठौर, पारसनाथ राठौर, रामकुमार राठौर, तोरण राठौर, कमलेश राठौर, अजय राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, राजेश राठौर सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे। 21 जनवरी / मित्तल