खेल
22-Jan-2026
...


कोई भी उनके जैसा नहीं बन सकता नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अपने प्रदर्शन से उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। कैफ ने सोशल मीडिया में कहा कि कोहली की बल्लेबाजी से उन लोगों को जवाब मिल गया है जो उनके संन्यास की बातें कर रहे थे। साथ ही कहा कि एकदिवसीय विश्वकप के लिए अब उनकी दावेदारी और मजबूत हुई है। कैफ ने साथ ही कहा कि कोई चाहे जितना भी अभ्यास कर ले विराट नहीं बना सकता। कैफ ने अपने वीडियो में कहा, ‘ आज विराट के आलोचक भी समझ गये हैं कि वही अंत में टीम को संभालते हैं। एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने शतक लगाकर टीम को करारी हार से बचाया।’ कैफ ने कहा कि कोहली एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। साथ ही कहा, ‘सालभर चाहे कितना भी खेल लो रणजी खेलो, विजय हजारे खेलो, सैयद मुश्ताक अली खेलो, आईपीएल खेलो, सालभर खेलो पर विराट नहीं बन पाओगे। विराट बनने के लिए एक चीज सबसे आवश्यक है और वो है उत्साह।’ कैफ ने आगे कहा, अब वह सालभर नहीं खेलते, पर उन जैसे बनने के लिए आपको जो जुनून चाहिये वो अभ्यास से नहीं आता। वो तिरंगा लगाकर देश के लिए खेलना, वो जुनून कि मैं अंत तक रहूंगा और जिताकर जाऊंगा। वो जुनून कोई सिखाएगा नहीं, कोई किताब या कोचिंग आपको ये सिखा नहीं सकती।कोहली ने जब पिछले साल आईपीएल के दौरान टेस्ट से संन्यास लिय था। तब उनके एकदिवसीय भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। तब उनकी टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठे थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब वह शुरुआती दोनों मैच में खाता नहीं खोल पाये तो उनका विरोध बढ़ गया था। उसके बाद कोहली ने लगातार शतक लगाकर हालात बदल दिये। गिरजा/ईएमएस 22 जनवरी 2026