नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वह आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 विश्वकप में अंतिम ग्यारह में खेलते देखना चाहते हैं। हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद ईशान की विश्कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। चोपड़ा ने बताया कि ईशान एक अच्छे सलामी बल्लेबाज होने के अलावा मध्यक्रम में भी बल्लेबाज कर लेते हैं। उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह एक जुनूनी खिलाड़ी है। चोपड़ा का उम्मीद है कि ईशान विश्वकप में अपने प्रदर्शन से अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनके रहने से भारतीय टीम की बल्ललेबाजी बेहतर होगी। इससे पहले ईशान के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर बल्लेबाजी कर लय में आने का अच्छा अवसर है। चोपड़ा ने एक वीडियो में कहा, अगर आप सोच रहे हैं कि नंबर 3 उनकी स्वाभाविक जगह नहीं है और वह एक सलामी बल्लेबाज हैं तो जान लें कि आईपीएल के 2025 वें सत्र में उन्होंने नंबर 3 के लिए तैयारी की थी क्योंकि जब सनराइजर्स ने उन्हें नंबर 3 पर उतरा था तो उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगाया। वह जानते हैं कि नंबर 3 बल्लेबाज को क्या करना होता है। । जिस तरह से पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन रहा है उसको देखते एुए अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिये। टी20 विश्वकप में भी उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलना तय दिख रहा है। ईशान को घरेल क्रिकेट की उपेक्ष के कारण एक साल से भी अधिक समय तक भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा है। ईशान ने अंतिम बार नवंबर 2023 में भारत के लिए खेला था। घरेलू सर्किट में कड़ी मेहनत कर उन्होंने एक बार फिर टीम में जगह बनायी है। उन्होंने हाल ही में झारखंड को कप्तान के तौर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जितायी थी। उन्होंने 10 मैचों में 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाये और वह इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। गिरजा/ईएमएस 22 जनवरी 2026