नागपुर (ईएमएस)। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 में 32 रन बनाने के साथ ही इस प्रारुप में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए। सूर्यकुमार को अपने 9000 रन पूरे करने के लिए केवल 25 रनों की जरुरत थी जो उन्होंने आसानी से बनाये। इस प्रकार टी20 क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उसने पहले केवल विराट कोहली,शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाम ही टी20 में 9000 रन हैं। वहीं वह सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार ने यह उपलब्धि 321 पारियों में हासिल की। उनसे पहले विराट ने 271 पारियां और धवन ने 308 पारियों में ही ये आंकडा हासिल किया था जबकि रोहित ने 329 पारियां ली थी। , टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 9,000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आज़म के नाम है। आजम ने ये आंकड़ा 245 पारियों में ही पूरा कर लिया था। कीवी टीम के खिलाफ 22 गेंदों में अपनी 32 रनों की पारी से ही सूर्या फार्म में भी आते दिखे हैं। पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। गिरजा/ईएमएस 22जनवरी 2026