राष्ट्रीय
22-Jan-2026


- सात जन्मों का वादा निभाया, एक साथ निकली शव यात्रा समस्तीपुर (ईएमएस)। ‎बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 में 95 वर्षीय युगेश्वर राय और उनकी 90 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को भावुक कर दिया। युगेश्वर राय के निधन के कुछ ही घंटों बाद तेतरी देवी ने भी अपने जीवन का अंत कर दिया। परिवार और गांव के लोग दोनों की इस अटूट प्रेम कहानी को देखकर गहरे भावुक हो गए। परिवार के अनुसार युगेश्वर राय के निधन के बाद तेतरी देवी उनके पास बैठकर लगातार रोती रहीं और बार-बार पति का नाम ले रही थीं। अचानक वह बेसुध होकर गिर पड़ीं और इससे पहले कि परिजन कुछ कर पाते, उनकी भी सांसें थम गईं। इस तरह दोनों का अंतिम सफर एक साथ पूरा हुआ। बुजुर्ग दंपति के तीन बेटे—जीवछ, रंजीत और राजीव राय—और दो बेटियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्य बताते हैं कि माता-पिता का रिश्ता अत्यंत मजबूत था और उन्होंने हमेशा एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की इच्छा जताई। गांव के लोगों ने मिलकर दंपति की एक साथ शव यात्रा निकाली, जिसमें पूरे गांव ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ हुई शव यात्रा के बाद दोनों के पार्थिव शरीर को बेगूसराय जिले के तेघड़ा स्थित अयोध्या घाट ले जाकर गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना न केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक बन गई, बल्कि आज के समय में मजबूत रिश्तों की मिसाल भी प्रस्तुत करती है। सतीश मोरे/22जनवरी ---