बिलासपुर (ईएमएस)। 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक रायपुर में हुआ, जिसमें गतका सिख मार्शल आर्ट के सिंगल सोटी टीम इवेंट में हर्षिता पटेल ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोनी की छात्रा हर्षिता ने आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली जैसी टीमों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबला पंजाब टीम से हुआ, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हर्षिता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विद्यालय के छात्र तुषार मरावी ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, हालांकि पदक प्राप्त नहीं कर सके।विद्यालय प्राचार्य अर्चना शर्मा ने हर्षिता और अन्य खिलाडय़िों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। व्याख्याता रत्नेश दुबे, प्रदीप शर्मा, उमेश मिश्रा, सतीश रात्रे, जी.पी. पांडेय, वीरेंद्र कश्यप और विशाल पटेल सहित विद्यालय परिवार ने भी हर्षिता की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।