क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान के खेल मैदान में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के तहत रोमांच और उत्साह चरम पर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी के आतिथ्य में हुआ। दिन की शुरुआत विभागीय बी.एड. प्रशिक्षार्थियों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता से हुई, जिसने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। रस्साकशी में सुंदरम का दबदबा 40 से 55 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडय़िों के बीच खेले गए रस्साकशी फाइनल में सुंदरम निकेतन ने शिवम निकेतन को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सुंदरम टीम ने शानदार तालमेल, मजबूत डिफेंस और सधी हुई रणनीति से मुकाबला जीत लिया। क्रिकेट फाइनल में सत्यम की रोमांचक जीत इसके बाद खेले गए क्रिकेट फाइनल में सत्यम निकेतन ने मधुरम निकेतन को 6 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम ने 10 ओवर में 103 रन बनाए। कप्तान ओमकार कुर्रे की 23 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी और अमर के 33 रन निर्णायक साबित हुए। जवाब में मधुरम की टीम 97 रन ही बना सकी। आकाश बने हीरो, अमर को प्लेयर ऑफ द सीरीज सत्यम की जीत के नायक आकाश कुमार रहे, जिन्होंने हैट्रिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अमर मलिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।मैचों के दौरान प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी, क्रिकेट संयोजक डॉ. सलीम जावेद सहित अनेक आचार्यगण, अधिकारी, प्रशिक्षार्थी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 22 जनवरी 2026