बिलासपुर (ईएमएस)। साधु वासवानी सेंटर द्वारा साधु वासवानी के 60 वें महायज्ञ दिवस के पावन अवसर पर रामा वैली स्थित निवास में भावपूर्ण सत्संग का आयोजन किया गया। श्रद्धा, सेवा और भक्ति से परिपूर्ण इस आयोजन में बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही।कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य दादा साधु वासवानी , दादा जे.पी. वासवानी एवं गुरु नानक देव के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात सुखमनी साहिब का पाठ आरंभ किया गया।साथ ही नूरी ग्रंथ एवं अंजलि संग्रह का पावन भोग साहिब लगाया गया। भजनों से महका सत्संग, गूंजा भक्ति-रस सपना कलवानी एवं चित्रा पंजवानी द्वारा दादा के भजन और गीतों की मधुर प्रस्तुति दी गई। ढोलन जा वेठा ढोल वजायू जैसे भजनों से पूरा वातावरण भक्ति-रस से सराबोर हो गया।भजनों के पश्चात संगत ने श्रद्धापूर्वक दीदी कृष्णा के प्रेरणादायी उपदेश सुने। साथ ही दादा साधु वासवानी के पावन उपदेश टेलीविजन के माध्यम से दर्शनार्थ प्रस्तुत किए गए। इसके बाद अर्दास एवं आरती सम्पन्न हुई। चार दिनों से सेवा कार्य, जरूरतमंदों को राशन व सम्मान डॉ. रमेश कलवानी ने बताया कि दादा साधु वासवानी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में विगत चार दिनों से लगातार सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इनके अंतर्गत विद्या आश्रम एवं अन्य आश्रमों में सेवा, जरूरतमंदों को राशन वितरण तथा रामा वैली स्थित स्टाफ का सम्मान किया गया। गुरुकुल शिक्षा की पहल, बच्चों को संस्कार और प्रेरणा साधु वासवानी सेंटर द्वारा गुरुकुल शिक्षा की शुरुआत की गई है।यह प्रत्येक रविवार सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक सपना कलवानी के निवास, रामा वैली में संचालित होती है, जहां बच्चों को संस्कार, शिक्षा और मोटिवेशन दिया जाता है। साथ ही बच्चों के लिए नाश्ता एवं खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को गुरुकुल से जोडऩे का आग्रह किया।कार्यक्रम के अंत में संगत को विनम्रतापूर्वक हाथ प्रसादी वितरित की गई।इस अवसर पर सिम्मी, प्राची, ममता, शीतल, गीता प्रेमनी, चित्रा पंजवानी, सरिता, दीपा, पुष्पा, कविता, रश्मि। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा