क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


- जूता फैक्ट्री में लगी आग - दो मजदूरों की मौत एक झुलसा झज्जर,(ईएमएस)। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित मॉडर्न इंडस्ट्रियल एस्टेट पार्ट-1 में गुरुवार तड़के एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर सो रहे दो मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा एमआईई पार्ट-1 की फैक्ट्री नंबर 817 में हुआ, जहां जूतों के अपर बनाने का काम होता है। गुरुवार तड़के 4 बजे जब मजदूर गहरी नींद में थे, तभी अचानक फैक्ट्री में आग भड़क उठी। जूते बनाने के केमिकल और रबर के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों की पहचान यूपी के हरदोई जिले के पाली निवासी शोएब और अतावली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और यहां काम कर रहे थे। घायल मजदूर का इलाज बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शुरुआती जांच से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, हालांकि पुलिस और फायर विभाग अभी इसकी पुष्टि करने में जुटे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है। एमआईई क्षेत्र की फैक्ट्रियों में पहले भी आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन यह हाल के दिनों का सबसे बड़ा हादसा है जिसमें दो लोगों की जान गई है। पास की दूसरी फैक्ट्री में काम करने वाले हरदोई के ही अन्य मजदूरों ने बताया कि रात को अचानक धुआं और लपटें उठती देख वे भागे, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि अंदर फंसे मजदूरों को निकालना मुश्किल था। पुलिस आगे की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 22जनवरी26