कांकेर(ईएमएस)। शहर में दो दिवसीय हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में राजेंद्र मिश्रा और अनूप शर्मा ने दी। जानकारी के अनुसार, आज से नए बस स्टैंड डोम में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में टोपलाल वर्मा उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर गुरुदेव सत्यनारायण बाबा, कोटेश्वर धाम शामिल होंगे। 24 जनवरी को वंदे मातरम् स्थल पर दूसरा सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि भगवताचार्य गौरव शर्मा होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद पूर्णेंद्र सिन्हा और प्रमुख संस्थापक, गायत्री शक्ति पीठ कांकेर बिसानाथ कोड़ोपी मंच संभालेंगे। आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक चेतना बढ़ाना और सामाजिक एवं धार्मिक मूल्यों के प्रचार को बढ़ावा देना है। इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 जनवरी को बाइक रैली निकाली गई थी। वहीं, 22 जनवरी को आमापारा स्थित शिव मंदिर के पास पूजन और हवन का आयोजन किया जाएगा। पुराना कम्युनिटी हाल में भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू होगा।