नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा। पर्यटक मंगलवार से रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सकेंगे। प्रवेश निःशुल्क है और ऑनलाइन या गेट नंबर 35 से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा भी उपलब्ध होगी। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर बुकिंग कर सकते हैं या सीधे गेट नंबर 35 पर लगे कियोस्क से टिकट ले सकते हैं। इसके अलावा पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट पर विशेष शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/22/ जनवरी/2026