राज्य
22-Jan-2026


सीतापुर(ईएमएस)। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि जनपद में किसानों के लिये खुशखबरी!प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत कृषि (गन्ना, गेंहू, सरसों आदि)/औद्यानिक (शाक भाजी, आलू, मटर, आम आदि) फसलों में कृषकों को कम लागत में गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन, रोगरहित फसल, सिंचाई की लागत में कमी, खरपतवार पर नियंत्रण के साथ-साथ पानी में उर्वरकों को मिलाकर फसलों को पोषक तत्व देने में आसानी आदि के लिये ड्रिप/स्प्रिंकलर के जरिए फौव्वारा व टपक सिंचाई पद्धति के लिए जनपद में कुल 2012 हेक्टेयर में उद्यान विभाग सिंचाई के लिए पर ड्रॉप मोर क्रॉप (माइक्रो इरीगेशन) योजनान्तर्गत पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों को पोर्टेबल स्प्रिंकलर, ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन आदि सिंचाई उपकरणों की स्थापना पर अनुदान दिया जाएगा। इसके जरिए सिंचाई करने पर भू गर्भ जल की बचत होगी। ड्रिप/स्प्रिंकलर सिस्टम के सेट पर लघु, सीमांत किसानों को 90 व सामान्य किसान को 80 फीसद अनुदान दिया जाएगा।किसानों को पर ड्राँप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन योजना का लाभ लेने के लिए www.upmip.in पर विजिट करना होगा एवं शासन की ओर से स्वीकृत फर्म/संस्था के माध्यम से किसानों की सिंचाई प्रणाली स्थापित की जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को निर्धारित कृषक अंश का भुगतान करना होगा। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये जिला उद्यान कार्यालय राजकीय पौधशाला स्वरूपनगर परिसर सीतापुर से सम्पर्क कर सकते हैं। _आलोक कुमार बाजपेयी, सीतापुर (उ०प्र०)