नई दिल्ली (ईएमएस)। वसंत कुंज साउथ के सरस्वती अपार्टमेंट में 62 वर्षीय चित्रा कपूर ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें वह तीसरी मंजिल से निकलकर आठवीं मंजिल पर जाती दिख रही हैं। पुलिस ने बताया कि कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है और सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मिलनसार स्वभाव की चित्रा कपूर के निधन से पड़ोसी हैरान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो छानबीन में पता चला कि हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे और सो रहे थे। इसी दौरान पीड़िता सीसीटीवी फुटेज में तीसरे मंजिल पर स्थित फ्लैट से निकलकर आठवीं मंजिल पर जाती हुईं दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने ऊपर जाकर वहां से छलांग लगा दी। वहां से बुजुर्ग महिला के नीचे गिरते ही काफी तेज आवाज हुई और परिजनों समेत सोसाइटी के लोगों ने आकर बाहर देखा तो महिला का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त (फट) हो चुका था। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/22/ जनवरी/2026