क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


- कृषि भूमि तक पानी की कमी होने के कारण फसल क्षति ग्रस्‍त हो गई - आवेदक आर्थिक हानि होने के कारण प‍रेशान राजगढ़,ईएमएस l जिला मुख्‍यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्‍याओं का निराकरण किया जाता है। आयोजित जनसुनवाई में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर‍ कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री वीरेन्‍द्र सिंह दांगी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री ज्‍योति राजोरे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयोजित जनसुनवाई में ग्राम झरखेड़ा निवासी रोढ़ जी ने बताया कि आवेदक की कृषि भूमि तक पानी की कमी होने के कारण फसल क्षति ग्रस्‍त हो गई हैं। जिससे आवेदक को आर्थिक हानि होने के कारण प‍रेशानी हो रही है। कलेक्‍टर द्वारा सीईओ जनपद ब्‍यावरा को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम झरन्‍या निवासी पंचालाल ने बताया कि आवेदक की भूमि झरन्‍या तालाब में डूब क्षेत्र में चली गई हैं। उक्‍त भूमि के लिए मुआवजा राशि हेतु आज दिनांक तक नहीं मिली हैं। जिससे आवेदक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्‍टर द्वारा एसडीएम खिलचीपुर को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम धामन्‍दा निवासी कमल सिंह ने बताया कि आवेदक की भूमि पर तालाब निर्माण किया जा चुका हैं। जिसकी राशि आवेदक को प्राप्‍त नहीं हुई है। कलेक्‍टर द्वारा सीईओ जनपद सारंगपुर को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम कल्‍लूखेडी निवासी बनेसिंह ने बताया कि आवेदक की भूमि का सीमांकन नहीं किया जा रहा है। जिस हेतु आवेदक कई बार आवेदन भी कर चुका है। कलेक्‍टर द्वारा नायब तहसीलदार कालीपीठ को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर 60 आवेदन प्राप्‍त हुए। -निखिल कुमार (राजगढ़ )22/1/2026