- जंगल में 6 किलोमीटर तक पैदल चलकर बाघ एवं अन्य हिंसक जानवरों का पता लगाया कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वनमंडल के अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों बाघ गणना के सर्वे में जुटे हुए हैं। यहां वनकर्मी पहले चरण में 18, 19 एवं 20 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्रों में जंगल में 6 किलोमीटर तक पैदल चलकर बाघ एवं अन्य हिंसक जानवरों का पता लगाया, लेकिन इस दौरान न तो कहीं पर बाघ मिले और न ही उसके पैरों के निशान। आज से बाघ गणना का द्वितीय चरण शुरू हुआ है जिसमें फारेस्ट गार्ड व अन्य कर्मी जंगल में दो किलोमीटर पैदल चलकर बाघ एवं हिंसक जंगली जानवरों का सर्वे करेंगे। यह कार्यक्रम आगामी तीन दिनों तक चलेगा। इससे पहले कटघोरा वनमंडल के काष्ठागार स्थित सभा भवन में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाघ गणना का प्रशिक्षण दिया गया था। पूरे देश में बाघों की संख्या जानने के लिए सर्वे एवं गणना का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इधर कोरबा वनमंडल में बाघ गणना के लिए साफ्टवेयर का इंतजार किया जा रहा है। पूर्व में उपलब्ध कराए गए साफ्टवेयर खराब होने की वजह से यहां पर बाघ गणना का काम शुरू नहीं हो सका है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक साफ्टवेयर उपलब्ध होते ही गणना काम शुरू कर दिया जाएगा। 23 जनवरी / मित्तल