क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


- ध्वजारोहण व पुष्पांजलि कार्यक्रम रायपुर (ईएमएस)। रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग द्वारा नगर निगम जोन 2 एवं जोन 4 के सहयोग से तथा छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन रायपुर की सहभागिता से राजधानी रायपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर भव्य छात्र रैली का आयोजन किया गया। छात्र रैली जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शारदा चौक, एम.जी. रोड, गुरुनानक चौक, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा स्थल तक निकाली गई। रैली के उपरांत प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं पारंपरिक ध्वजारोहण किया गया। देशबंधु इंग्लिश स्कूल, निवेदिता कन्या शाला, गंज स्कूल सहित अन्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने “भारत माता की जय”, “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से पूरे मार्ग को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। जयस्तंभ चौक पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल, छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन रायपुर के अध्यक्ष सोनू शर्मा जसमीत, गिरीश दुबे, किशोर आहूजा एवं रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने सादर नमन किया। स्टेशन चौक प्रतिमा स्थल पर छात्र रैली का आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व पार्षद मिलिंद गौतम एवं रमेश आहूजा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि स्टेशन चौक स्थित नेताजी प्रतिमा पर निरंतर आयोजनों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी कन्हैयालाल बाजारी एवं पन्नालाल पंड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने युवाओं से नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर सुरक्षित भविष्य और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों से नेताजी के आदर्शों पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल, लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/23 जनवरी 2026