- लगभग 250 लोगों ने लिया हिस्सा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के आत्मानंद विद्यालय पंप हाउस परिसर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल प्रभा सिंह, गणमान्य नागरिक वक्ति राम, किशोर यादव (पूर्व पार्षद), विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित लगभग 250 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एएसआई मनोज राठौर ने उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा का पालन, मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने तथा सड़क पार करते समय सावधानियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। एएसआई श्री राठौर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। विशेष रूप से विद्यार्थियों को कम उम्र से ही यातायात नियमों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी यातायात जागरूकता ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। 23 जनवरी / मित्तल