क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


ट्रैलर चालक ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के टी.पी. नगर स्टेडियम रोड पेट्रोल पंप के ठीक सामने एक हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार एक ट्रैलर चालक ने एक बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गया। युवक पंपहाउस निवासी बताया जा रहा हैं। जैसे ही ट्रेलर चालक ने बाइक चालक को चपेट में लिया, वहां मौजूद लोगों द्वारा ट्रैलर चालक को रोकने के लिए चिल्लाने लगे। कुछ दूर घसीटने के बाद ट्रैलर चालक ने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी की। गाड़ी रोकने के तुरंत बाद ट्रैलर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद ट्रैलर के पहिए के नीचे दबे बाइक व घायल पंपहाउस निवासी युवक को निकाला गया। घटना में युवक के पैर में गंभीर चोट आई है। बाइक चालक बाल-बाल बच गया। 23 जनवरी / मित्तल