- जिले के समस्त विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे गुना (ईएमएस)। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश गोयल, बीईओ, बीआरसी सहित जिले के समस्त विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। - गत बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक की शुरुआत 05 दिसंबर 2025 को आयोजित पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा के साथ हुई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विभागीय प्रगति की गहन समीक्षा की गई। - पोर्टल 3.0 पर कम प्रगति पर नाराजगी कलेक्टर द्वारा पोर्टल 3.0 पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा करते हुए अपेक्षा से कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी तीन दिवस में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर लापरवाही बरतने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए। उन्होंने अधिक से अधिक एनरोलमेंट बढ़ाने तथा ड्रॉपआउट के कारणों की पहचान कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। - बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष जोर आगामी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों को “रीड, राइट और रिवाइज” के मंत्र के अनुसार तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे प्रयास हों कि गुना जिले का नाम प्रदेश स्तर पर स्थापित हो। - नवाचार के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा यदि शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता हो, तो उसके प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। - बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कक्षा 10वीं के कुल 16,541 विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं के कुल 12,212 विद्यार्थी वार्षिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 36 शासकीय एवं 21 अशासकीय विद्यालय शामिल हैं। - विभिन्न शैक्षणिक पोर्टल एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक में पोर्टल 3.0, यू-डाइस की अद्यतन स्थिति, अपार स्टेटिक्स, चाइल्ड ट्रैकिंग, तथा वर्तमान में स्वीकृत कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। - सीताराम नाटानी