इन्दौर (ईएमएस) 50 लाख के एक दुर्घटना क्षति पूर्ति प्रकरण को दुर्घटना दावा अधिकरण ने इस आधार पर निरस्त कर दिया कि घटना में टक्कर जिन दो ट्रालों के बीच होना बताई गई है वे दोनों ट्राले एक ही मालिक के है। टक्कर मध्यप्रदेश में सैलाना के पास हुई थी और ट्राला मालिक राजस्थान निवासी हैं। प्रकरण कहानी संक्षेप में इस प्रकार है ट्राला ड्राइवर जगदीश पिता भेरु 7 जुलाई 2023 को अपना ट्राला चलाकर गंतव्य की और जा रहा था वह सैलाना के पास पहुंचा तभी वहां उसका ट्राला व एक अन्य ट्राला आपस मे टकरा गए जिससे जगदीश पिता भेरु को गभीर चोटे आई व शरीर में कई जगह फ्रेक्चर हुए। जगदीश ने दुर्घटना दावा अधिकरण में 50 लाख रुपए की क्षतिपुर्ति हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया था। ट्राले की बीमा कम्पनी की ओर से वकील राजेश चौरसिया ने साक्षियो का प्रति परीक्षण किया जिसमें यह महत्वपूर्ण तथ्य आए कि दोनों ट्राले का मालिक राजस्थान निवासी एक ही व्यक्ति है तथा दुर्घटना राजस्थान से करीब 400 किलो मीटर दूर हुई है। जिसके बाद कोर्ट ने प्रकरण निरस्त कर दिया।