23-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए बस्तर जिले में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर ले जाया गया। इस भ्रमण में शिक्षा समिति व्यवस्थापक अशोक राठी, सह व्यवस्थापक अजय जैन, प्राचार्य कैलास कुमार तारक के साथ-साथ विद्यालय के सभी आचार्य, दीदियां और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यालय से बस द्वारा सुबह 4 बजे यह यात्रा शुरू हुई। रास्ते में सभी छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा का पाठ, भजन और संगीत के साथ सफर को मनोरंजक और रोमांचक बनाया। ग्राम गीदम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचने पर वहां के छात्र-छात्राओं ने घोष दल और पुष्प वर्षा के साथ सभी का अभिनंदन किया। इसके बाद समूह दंतेवाड़ा देवी दर्शन के लिए रवाना हुआ। दंतेवाड़ा पहुंचकर सभी ने मां दंतेश्वरी माई के श्रद्धापूर्ण दर्शन और पूजन-अर्चना किया। इसके बाद सभी बारसूर के गणेश मंदिर और बत्तीसा मंदिर के दर्शन के लिए गए। गीदम विद्यालय के प्राचार्य विजय दुबे ने शैक्षिक भ्रमण में आए सभी छात्रों का सम्मान शाल, श्रीफल और डायरी-कलम देकर किया। सकारात्मक और संस्कारक्षम वातावरण में शैक्षिक चिंतन-मनन के पश्चात छात्र-छात्राएं चित्रकूट जल प्रपात देखने के लिए विद्यालयीन बस से रवाना हुए। इस भ्रमण ने छात्रों को धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर दिया और उनके ज्ञान व अनुभव में वृद्धि की।