क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देशभर में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं भक्ति भाव से की जा रही है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित सरस्वती मंदिर में बंगाली समाज द्वारा विशेष पूजा संपन्न हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दो से चार वर्ष के छोटे बच्चों को पेंसिल पकड़कर लिखना सिखाने की परंपरा निभाई गई, जिसे ‘खाता उत्सव’ कहा जाता है। कई बच्चे पुस्तकें लेकर आए और मां सरस्वती से ज्ञान और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महिलाएँ और पुरुष पीले वस्त्र पहनकर इस अवसर पर उपस्थित हुए। श्रद्धालुओं ने बताया कि बसंत पंचमी ज्ञान, शिक्षा और संस्कारों का पर्व है। यह दिन बच्चों को शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ाने और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरित करने का प्रतीक है। पूरे देश में स्कूलों, मंदिरों और शिक्षण संस्थानों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिससे उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 जनवरी 2026