क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


बस्ती (ईएमएस)। शुक्रवार को शिवसेना यूबीटी प्रदेश सचिव संजय प्रधान के संयोजन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और शिव सेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयन्ती अवसर पर दोनों महापुरूषों को नमन् किया गया। इसी क्रम में पार्टी नेताओं ने फौव्वारा चौराहा पर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाने के बाद माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद ् किया। इसके साथ ही अमहट घाट के निकट पौधरोपण के बाद सदस्यता अभियान चलाया गया। शिव सेना प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ‘तुम मुझे खून दो’ मैं तुम्हें आजादी दंूगा’ का नारा देकर देश को एकजुट करने के साथ ही आजादी दिलाई और बाला साहब ठाकरे ने भारत के नव निर्माण में योगदान के साथ ही हिन्दू हितों की रक्षा के लिये आजीवन संघर्ष किया। पूर्व जिला प्रमुख लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि यह संयोग ही है कि दोनों महापुरूषों की जयंती एक ही दिन है। हमें इनके बताये मार्ग पर चलकर देश को सशक्त बनाना होगा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बाला साहब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में शिवम प्रताप सिंह, सूरज शुक्ल, राम सेवक चौधरी, राम प्रकाश गौतम, अरूणेश, अमन, आदित्य, विजय कुमार, प्रियांशु, विद्यार्थी सेना प्रमुख प्रतीक मिश्र के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। ईएमएस / 23 जनवरी 26