क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


राजगढ़(ईएमएस ) जिले की मां जालपा गोशाला समिति से जुड़ा विवाद अब न्यायालयीन प्रक्रिया में प्रवेश कर चुका है। इंदौर हाईकोर्ट द्वारा चेतराम गुर्जर के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर स्थगन आदेश जारी किए जाने के बाद फिलहाल नई समिति के गठन और चुनाव प्रक्रिया पर रोक लग गई है। कोर्ट के आदेश के चलते आगामी निर्णय तक वर्तमान व्यवस्था यथावत रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया के पहले गोशाला क पुरानी समिति को भंग कर चेतराम गुर्जर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज होने के बाद जिला कलेक्टर राजगढ़ को लिखित शिकायत सौंपी गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने 20 जनवरी को नई समिति के गठन के लिए चुनाव कराने के निर्देश जारी किए थे। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या गोसेवक, जनप्रतिनिधी और शहर के नागरिकों गोशाला परिसर पहुंचे थे। इसी दौरान इंदौर हाईकोर्ट से चेतराम गुर्जर के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर स्थगन आदेश प्राप्त हो गया। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दी गई। मौजूद गोसेवकों ने न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों, युवाओं और गोसेवकों ने सर्वसम्मति से चेतराम गुर्जर के अध्यक्ष बने रहने पर समर्थन जताया। सभी ने कहा कि न्यायालय के अंतिम निर्णय तक वर्तमान व्यवस्था को बनाए रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया, पूर्व गौ रक्षा प्रमुख गट्टू बना, हिंदू चेतना मंच जिला अध्यक्ष बृजमोहन सरावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, सहित बड़ी संख्या में गोसेवक, युवा और समाजसेवी उपस्थित रहे। -निखिल कुमार (राजगढ़ )23/1/2026