- निवेश की राशि 2,000 करोड़ रुपये से अधिक नई दिल्ली (ईएमएस)। गुजरात स्थित पैकेज्ड स्नैक्स कंपनी बालाजी वेफर्स में वैश्विक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने लगभग 7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है। निवेश की राशि 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 35,000 करोड़ रुपये आंका गया है। बालाजी वेफर्स और जनरल अटलांटिक ने इस निवेश के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह निवेश विश्वस्तरीय सुविधाओं की स्थापना, नवाचार और पेशेवर टीम बनाने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य पूरे भारत में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाना और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद गुणवत्ता प्रदान करना है। सतीश मोरे/23जनवरी ---