व्यापार
23-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडिग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 19 जनवरी से शुरू किए गए संस्थागत नियोजन निर्गम (आईपीपी) के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए। निर्गम को दो गुना से अधिक अभिदान मिला, जिसमें नए और मौजूदा निवेशकों ने हिस्सा लिया। इसमें 10 बीमा कंपनियों और 6 म्यूचुअल फंड्स ने भाग लिया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 78 फीसदी रही, जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 12 फीसदी रही। नवंबर 2025 में किए गए तरजीही निर्गम के 438 करोड़ रुपये जोड़कर, इंडिग्रिड ने वित्त वर्ष 2025-26 में कुल 1,938 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी के रूप में जुटाए। सतीश मोरे/23जनवरी ---