क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


- हाथ, पैर बंधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था इन्दौर (ईएमएस) बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक महिला का शव उसके घर में पड़े होने की सूचना आई। महिला के हाथ और पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। मूलतः छिंदवाड़ा की रहने वाली यह महिला टीसीएस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करती थी और अपने पति से अलग रहती थी। वह रोजाना सुबह साढ़े 6 बजे टीसीएस में अपनी ड्यूटी पर पहुंच जाती थी। आज जब वह आठ बजे तक भी ड्यूटी पर नहीं पहुंची, तो इंचार्ज बद्रीलाल ने उसके घर जाकर देखा तो घटना का पता लगा और उसने ही पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस टीम पहुंची। प्रारंभिक जांच में हत्या प्रेम प्रसंग में की जाने की आंशका है। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार मृतका का नाम गायत्री कुर्मी पति सुनील कुर्मी उम्र पैंतीस साल का शव उसके नंदबाग स्थित घर में पड़े होने की सूचना पर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि मूल रूप से छिंदवाड़ा की रहने वाली गायत्री के कोई बच्चे नहीं हैं वह यहां अपने पति से अलग अकेले रहती थी तथा टीसीएस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला की गला घोटकर हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है वही पुलिस महिला के साथ काम करने वाले एक साथी को संदिग्ध मान उससे पूछताछ कर रही है। आनंद पुरोहित/ 23 जनवरी 2026