इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते महंगे विदेशी ब्रांड की शराब जब्त कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला इन्दौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 के ब्रिज के पास का है और कार्रवाई जीआरपी पुलिस ने की है। जब्त 36 बोतल विदेशी शराब की कुल मात्रा करीब 27 लीटर और अनुमानित कीमत 58 हजार 560 रुपए बताई जा रही है। जीआरपी के अनुसार पकड़ाएं गये आरोपियों के नाम प्रेमजी भाई पिता कानजी भाई उम्र 61 वर्ष निवासी जनता सोसाइटी जिला पोरबंदर गुजरात, वाला भाई पिता वैजा भाई वढेर उम्र 58 वर्ष निवासी भारतनगर एरोड्रम जिला पोरबंदर गुजरात तथा मनसुखलाल पिता नजा भाई दाफदा उम्र 50 वर्ष निवासी संत रोहिदास नगर, मेघानी नगर, जिला जूनागढ़ गुजरात है। जीआरपी ने इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 19/2026 के तहत धारा 34 आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। जीआरपी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 के ब्रिज के पास ड्यूटी पर तैनात जीआरपी बल ने तीन संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा तथा तलाशी के दौरान उनके बैग और झोलों से विदेशी मदिरा की खेप बरामद हुई। बरामद शराब में वेट 69, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज और ओल्ड स्मगलर जैसे महंगे विदेशी ब्रांड शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रेलवे के जरिए गुजरात से इंदौर और अन्य शहरों में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस उक्त आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथ तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। आनंद पुरोहित/ 23 जनवरी 2026