क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात थाना क्षेत्र के रातीबड़ इलाके के ग्राम समसगढ़ में रहने वाले एक युवक ने कई दिनो से बंद पड़े एक घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी तलाश के दौरान छोटे भाई ने शव को फंदे पर लटका देख ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मां और छोटे भाई तथा बहन के साथ रहने वाला चंदन मालवीय (24) पुत्र स्वर्गीय जमना प्रसाद मालवीय निजी डेंटल कॉलेज की बस चलाता था। परिवार वालो ने बताया की रोजाना की तरह भी शुक्रवार सुबह वह सोकर जल्दी उठा लेकिन काम पर नहीं गया और घर के पास ही स्थित अपने पुराने और बंद मकान में चला गया। और वहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब करीब नौ बजे तक चंदन वापस पुराने मकान से वापस नहीं आया तब छोटा भाई उसे तलाश करते हुए वहॉ पहुंचा। जहां उसे भाई चंदन का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। भाई ने आसपास के लोगो को सूचना देते हुए मदद के लिए बुलाया और भाई के शव को फंदे से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, आगे की जॉच में मृतक के मोबाइल की जॉच के साथ ही परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ सकेगी। जुनेद / 23 जनवरी