क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


- महिला से प्लाट के नाम पर लिए लाखों रुपए इन्दौर (ईएमएस) एक महिला से प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए ठगी के मामले में पुलिस ने इंदौर बीजेपी के संभागीय सह मीडिया प्रभारी गोल्डी राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार वर्षा नायर निवासी ए पी जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी रोड, तलावली चांदा, इंदौर ने गोल्डी राठौर, पुत्र सत्यनारायण राठौर, निवासी शिक्षक नगर, एयरपोर्ट रोड, इंदौर के खिलाफ 8 लाख 46 हजार रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराते पुलिस को बताया कि गोल्डी राठौर ने प्लॉट बेचने के नाम पर ऑनलाइन और नकद में उसे पैसे लिए। पुलिस को वर्षा ने अपनी दर्ज शिकायत में बताया कि सन् 2021 में उसका गोल्डी से परिचय हुआ था और तब गोल्डी ने खुद को विधानसभा 1 में रहने वाला बताते और बीजेपी के लिए काम करने का बताया था। वर्षा को उसने स्कीम नंबर 78 में 2380 स्क्वायर फीट का एक भूखंड जो किसी रमेश पंवार का था बताते उसकी कीमत लगभग 64 लाख रुपए बताई और कहा कि वह इसके लिए बैंक से लोन करवाने में भी उनकी मदद करेगा। इसके अलावा गोल्डी ने श्रीराम नगर छोटा बागड़दा में 600 स्क्वायर फीट का एक और भूखंड बताया, जो कुलदीप भारत ठाकुर का है। इसके लिए 29 नवंबर को उसने वर्षा से 50 हजार रुपए अग्रिम रूप में लेते हुए 1 जून तक 5 लाख 40 हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा करा लिए। साथ ही 3 लाख रुपए नकद भी लिए। जब वर्षा ने प्लॉट के ओरिजनल दस्तावेज मांगे, तो गोल्डी ने स्कीम नंबर 78 और श्रीराम नगर के सौदे चिट्ठियों में उनके नाम होने की बात कही। बाद में जब वर्षा को शंका हुई और उसने असली दस्तावेजों की जानकारी मांगी थी गोल्डी टालने लगा।‌शंका होने पर वर्षा ने उसे सौदा रद्द कर और पैसे वापस लेने की बात कही थी गोल्डी ने इनकार कर दिया और कहा कि उसे प्लॉट के एवज में और पैसे चाहिए और उसने उसे बाकी पैसे न देने पर नुकसान होने की धमकी भी दी। इसके बाद वर्षा ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जिस पर कल गोल्डी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस पूरे मामले को जांच में ले लिया है। आनंद पुरोहित/ 23 जनवरी 2026