क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। मस्तूरी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड व प्रसारित करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई साइबर टिप लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर टिप लाइन से मिली शिकायत की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अभय कैवर्त पिता संतोष कैवर्त (24 वर्ष) निवासी मस्तूरी द्वारा अपने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड एवं प्रसारित किए थे। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 23 जनवरी 2026