क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। रतनपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को दिल्ली से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को प्रार्थी ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 जुलाई 2025 को उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने आरोपी एवं पीड़िता की पतासाजी शुरू की। विवेचना के दौरान पीड़िता के दिल्ली में होने की सूचना प्राप्त होने पर रतनपुर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई। वहां से आरोपी शंकर यादव पिता परदेशी यादव (19 वर्ष), निवासी केसर भाठापारा, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। पीडि़ता के कथन के आधार पर यह सामने आया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी और पीड़िता को रतनपुर थाना लाया गया, जहां आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 23 जनवरी 2026