क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने गुरुवार को बिलासपुर में निर्माणाधीन वंदे भारत एक्सप्रेस के अत्याधुनिक कोचिंग डिपो एवं प्रस्तावित पीट लाइन के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा के पालन की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक प्रकाश ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक एवं सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के सुचारु, सुरक्षित और समयबद्ध संचालन के लिए उन्नत रखरखाव सुविधाओं का विकास अत्यंत आवश्यक है। कोचिंग डिपो और पीट लाइन के पूर्ण होने से ट्रेनों के मेंटेनेंस कार्यों में तेजी आएगी और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार साहू, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता मनीष अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक राकेश रंजन, अपर मंडल रेल प्रबंधक के. श्रीनिवास, मुख्य परियोजना प्रबंधक सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप करें काम निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों और सुरक्षा उपायों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं, ताकि भविष्य में वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव एवं परिचालन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 23 जनवरी 2026