क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


- ट्रेन ठहराव, समयबद्धता और नई सेवाओं पर सांसदों के सुझाव बिलासपुर (ईएमएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की बैठक गुरुवार को रेलवे अफसरों व महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के साथ आयोजित की गई। तृतीय तल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू ने की। बैठक में यात्री सुविधाओं और लंबित समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कोरबा, सुंदरगढ़, रायगढ़, शहडोल एवं बरगढ़ संसदीय क्षेत्रों के सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रेलवे प्रशासन की ओर से अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू, मंडल रेल प्रबंधक राकेश रंजन तथा विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। रेलवे के कामों की हुई समीक्षा जीएम तरुण प्रकाश ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों से रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके बाद उप-महाप्रबंधक द्वारा रेलवे की उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना, दिव्यांगजन सुविधाएं, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, महिला सुरक्षा से जुड़े ‘मेरी सहेली’ अभियान और ‘अक्षिता सेफ बबल’, वाई-फाई, स्वच्छता, रेल मदद 139 और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। सुविधा और विस्तार के उठे मुद्दे बैठक में सांसदों ने ट्रेनों के ठहराव, नई रेल सेवाओं, समयबद्धता और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार से जुड़े मुद्दे उठाए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कुछ समस्याओं के लंबे समय से लंबित रहने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने सभी सुझावों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 23 जनवरी 2026